23 December 2024

BMW ने लॉन्च की नई कार 620d M Sport सिग्नेचर, कीमत 78.90 लाख रुपए, रिमोट से होगी पार्क,जानें खास फीचर्स

  • कार निर्माता कंपनी BMW को लग्जरी गाड़ियां बनाने की लिए जाना जाता है.कंपनी ने अपनी 620d M Sport Signature कार को भारत में लॉन्च कर दिया है.इस नए मॉडल की कीमत 78.90 लाख (Ex-Showroom)रखी गई है.खास बात यह है कि कंपनी ने इस कार को डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया है.इससे पहले यह कार सिर्फ पेट्रोल वेरिएंट के साथ आती थी.इस नई लग्जरी कार में कई बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है,इसमें 16 स्पीकर्स, 5 ड्राइविंग मोड हैं

कार में 4 कलर ऑप्शन

नई 620d M स्पोर्ट्स सिग्नेचर में 4 कलर ऑप्शन दिए गए हैं.BMW की ये कार मिनरल व्हाइट, टेंजानाइट ब्लू, स्काईस्क्रैपर ग्रे और कार्बन ब्लैक इन रंगों के साथ भारतीय बाजार में आई है.

इंजन का पावर

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर सेडान में 2.0-लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन लगा है जोकि 188bhp की पावर और 400Nm का टॉर्क जनरेट करता है.8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स को जोड़ा गया है.इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है.

कई शानदार फीचर्स

कंपनी में इस नई कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. नई BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर का बाहरी डिजाइन इम्प्रेस करता है.इंटीरियर की बात करें तो इसमें 12.3-इंच की बड़ी स्क्रीन मिलती हैं, जिसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और दूसरी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है.पैनोरमिक सनरूफ, एंबिएंट लाइट, 4जोन कंट्रोल के साथ ऑटो एसी, BMW जेस्‍टर कंट्रोल, रियर सीट एंटरटेनमेंट और 16 स्‍पीकर का हरमन कार्डन ऑडियो सिस्‍टम दिया है

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर की कीमतबीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी सेडान शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर, चार सिलेंडर डीजल इंजन लगा हुआ है, जिससे 188bhp और 400 Nm का टॉर्क आउटपुट पर मिलता है.

BMW 620d M Sport Signature Launched: कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) को लग्जरी गाड़ियां बनाने के लिए जाना जाता है. कंपनी ने भारत में एक और लग्जरी सेडान की लॉन्चिंग कर दी है. बीएमडब्ल्यू 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर भारत में लॉन्च हो चुकी है. बीएमडब्ल्यू की ये गाड़ी भी कंपनी की बाकी गाड़ियों की तरह काफी महंगी है. इस सेडान के लुक और फीचर काफी लग्जीरियस लुक देते हैं.

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर के 4 रंग

जर्मन की कार निर्माता कंपनी ने भारत में बीएमडब्ल्यू 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर स्पोर्ट कार लॉन्च कर दी है. इस कार का कोई और वेरिएंट कंपनी नहीं लाई है. लेकिन, चार शेड के साथ ये कार कंपनी ने मार्केट में उतारी है. बीएमडब्ल्यू की ये कार मिनरल व्हाइट, टेंजानाइट ब्लू, स्काईस्क्रैपर ग्रे और कार्बन ब्लैक इन चार रंगों के साथ भारतीय बाजार में आई है.

BMW की नई कार के फीचर

BMW के इस नए मॉडल में 12.3-इंच की दो स्क्रीन दी गई हैं. एक फुली डिजिटल क्लस्टर के लिए है, तो एक में इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है. साथ ही वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रायड ऑटो भी है. इसमें गाड़ी को पार्क करने में सुविधा के लिए रियर व्यू कैमरा भी इस गाड़ी में दिया गया है. इस लग्जरी कार में रिमोट कंट्रोल पार्किंग की सुविधा भी है.

इस लग्जरी सेडान में फोन को चार्ज के लिए वायरलेस चार्जिंग की सुविधा है. सेंटर कंसोल में स्मार्टफोन होल्डर भी लगा है. पैडल शिफ्टर्स, पैनोरैमिक सनरूफ और 16-स्पीकर हर्मन कार्डोन साउंड सिस्टम भी बीएमडब्ल्यू ने अपनी इस नई गाड़ी में दिया है. ये कार 7.9 सेकंड में 0 से 100 kmpl की रफ्तार पकड़ सकती है. साथ ही इस गाड़ी में ड्राइवर को ड्राइविंग मोड के पांच ऑप्शन मिल रहे हैं

BMW 620d M स्पोर्ट सिग्नेचर की कीम

बीएमडब्ल्यू की ये लग्जरी सेडान शानदार लुक और दमदार फीचर्स के साथ मार्केट में आ गई है. इस लग्जरी कार की एक्स-शोरूम प्राइस 78.90 लाख रुपये है. इस गाड़ी में 2.0-लीटर, चार सिलेंडर डीजल इंजन लगा हुआ है, जिससे 188bhp और 400 Nm का टॉर्क आउटपुट पर मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *