18 December 2024

Himalayan 450 on Road Price: 2 राइड मोड के साथ पावरफुल इंजन

 

    • इस इंडियन मोटरसाइकिल अवॉर्ड शो में और कम्पनियो की बहुत सी गाड़ियो को भी शामिल किया गया था लेकिन उन सबको मार देकर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने ये बताया है क्यों वह इतने सालों से अपना दबदबा मार्केट में बनाते आए हैं। आगे रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की और भी जानकारी हमने इस आरी आर्टिकल में बताया हुआ है।

    • Table of Contents

    • Royal Enfield Himalayan 450 On Road Price

    • रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से सबसे बेहतरीन आने वाली यह एक एडवेंचर बाइक है जिसेसे इस बाइक को ऑफ रोडिंग और मल्टी टास्किंग के लिए बनाया गया है यह बाइक अपनी शानदार लुक की वजह से लोगो में बहुत फेमस भी है। इसे भारतीय युबाओ के द्वारा भी बहुत ज़्यादा पसंद किया जाता है। यह मोटरसाइकिल मार्किट में चार वेरिएंट में आती है. इस बाइक के बेस वेरिएंट की दिल्ली में कीमत 3,11,881 लाख रुपए है ये ऑन रोड कीमत है। इस बाइक के इतने शानदार होने के कारण ही इस बाइक ने Wins IMOTY 2024 Award भी जीत लिया है।Himalayan 450 यह बाइक एक एडवेंचर बाइक हैं तभी तो इस बाइक में और बाइक के मुकाबले
    •  कई ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं। जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,और उसके साथ में ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी, और राइट मोड्स,और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से एडवांस फीचर दिए जाते हैं।Himalayan 450 यह बाइक एक एडवेंचर बाइक हैं तभी तो इस बाइक में और बाइक के मुकाबले कई ज्यादा फंक्शन दिए जाते हैं। जैसे की 4 इंच की TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी,और उसके साथ में ही गूगल मैप, इंटीग्रेटेड नेविगेशन सिस्टम, हेलमेट कम्युनिकेशन डिवाइस कनेक्टिविटी, और राइट मोड्स,और कंसल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर ,टेकोमीटर जैसे बहुत से एडवांस फीचर दिए जाते हैं।

 

    • Royal  Enfield Himalayan 450 on Road Price : यह साल खत्म होने वाला है और रॉयल एनफील्ड कंपनी ने एक नई खुशखबरी को इंटरनेट पर पोस्ट करके बताया हैजिसमें उनकी बाइक रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 ने इंडियन मोटरसाइकिल ईयर अवॉर्ड 2024 को जीत लिया है. इस मोटरसाइकिल अवॉर्ड शो में बहुत सी गाड़ियां और भी शामिल थी लेकिन उन सबको मार देकर रॉयल एनफील्ड कंपनी ने बताया है क्यों वहइतने सालों से अपना दबदबा मार्केट में बनाते आए हैं. आगे रॉयल एनफील्ड हिमालया 450 की और जानकारी दी गई है. 

    • Royal Enfield Himalayan 450 Suspension and brake 

    • रॉयल एनफील्ड की तरफ से आने वाली स्टैंडर्ड बाइक के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें सामने की ओर 43mm इनवर्टेड फॉक्स सस्पेंशन और पीछे की तरफ सोनू शॉप गैस सस्पेंशन के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा ब्रेकिंग के लिए देखा जाए तो इसमें सामने की ओर 320mm के डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 270mm के रियर का इस्तेमाल किया गया है. 

    • अगर बात करे इस बाइक के बेस वेरिएंट की तो दिल्ली में इसकी कीमत 3,11,881 लाख रुपए ऑन रोड है. और इस बाइक के इतने शानदार होने के कारण ही इस बाइक ने wins IMOTY 2024 award जीता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *