22 December 2024

IISER Mohali, Admission 2024, Course, Selection Process के बारे में पूरी जानकारी!

IISER MohaliIndian Institute of Science Education and Research (IISER), Mohali भारत सरकार के Ministry of Education (MHRD) के द्वारा स्थापित एक सार्वजनिक संस्थान है, इसके द्वारा कराए गए स्नातकोत्तर (Graduate) और डॉक्टरेट (PhD) के कोर्स को करके उम्मीदवार अपने करियर को बना सकते हैं, इस संस्थान के द्वारा Integrated PHD, PHD, BS-MS Dual Degree कार्यक्रम करवाए जाते हैं, इस संस्थान का प्रमुख कार्यक्रम BS-MS Dual Degree है।

IISER Mohali में एडमिशन के लिए उम्मीदवारों (Candidates) को एप्टीट्यूट टेस्ट (Aptitude Test) पास करके राज्य और केंद्रीय बोर्डो में अच्छे प्रतिशत पाने के बाद इस संस्थान में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संस्थान में प्रवेश के लिए सिर्फ़ बोर्ड परीक्षा के अंकों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि कक्षा 12 की परीक्षा में कम से कम 60% पाना आवश्यक होता है तब जाकर कोई भी छात्र इस संस्थान से अपने ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।

IISER Mohali के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया जारी कर दी गई है, जो भी उम्मीदवार को इस परीक्षा को पास कर के इस संस्थान में एडमिशन लेना है, वे Aptitude Test की परीक्षा पास करने के बाद, ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं, इस संस्था में पढ़ने के बाद उम्मीदवारों का भविष्य में अच्छे जगहों पर नौकरी करने का मौक़ा मिलता है। यह एक भारत सरकार की संस्था है, जिसके द्वारा उन्हीं उम्मीदवारों (Candidates) का एडमिशन लिया जाता है, जो राष्ट्रीय स्तर (National Level) की परीक्षाओं को पास करके आते हैं।

IISER Exam Date 2024 की घोषणा कर दी गई है। यह एग्जाम 9 जून को आयोजित किया जाएगा। वहीं रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 13 मई तक खुली है। इच्छुक छात्र ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करके अप्लाई कर सकते हैं। एडमिट कार्ड भी 1 जून को जारी कर दिया जाएगा। IISER की फुलफॉर्म इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च है। 

IISER के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 1 अप्रैल को शुरु हो गए थे। यह एग्जाम BS और MS के लिए आयोजित किया जाता है। इस एग्जाम से जुड़ी एप्लिकेशन फीस, एग्जाम पैटर्न, एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें, इसकी जानकारी दी जाएगी।

IISER Exam Date 2024

ऑफिशियल वेबसाइट एग्जाम से संबंधित सम्पूर्ण ब्यौरा दिया गया है, जो इस प्रकार है:

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IISER ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू1 अप्रैल 2024
IISER ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशज समाप्त13 अप्रैल 2024
एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन के लिए डेट्स16 मई 2024 से 17 मई 2024
एडमिट कार्ड रिलीज़ डेट01 जून 2024
IISER Exam Date 20249 जून 2024
स्टूडेंट रिस्पांस फॉर्म की डेटजून 2024 के दूसरे सप्ताह में
आंसर की डिस्प्ले डेटजून 2024 के तीसरे सप्ताह में
ऑब्जेक्शन फाइल करने की डेटजून 2024 के चौथे सप्ताह में
ऑब्जेक्शन फाइल करने की लास्ट डेटजून 2024 के चौथे सप्ताह में
आंसर की रिलीज़ डेटजुलाई 2024 के पहले सप्ताह में
रिजल्ट घोषणाजुलाई 2024 के पहले सप्ताह में
दस्तावेज़ अपलोड करने और IISER प्राथमिकताओं को फ़्रीज़ करने के लिए पोर्टल शुरूजुलाई 2024 के दूसरे सप्ताह में

IISER एग्जाम के लिए फीस

IISER एग्जाम की फीस केटेगरी के अनुसार नीचे दी गई हैं-

केटेगरीफीस (INR)
General, EWS, और OBC-NCL2,000
दिव्यांग, कश्मीरी माइग्रेंट्स, SC/ST1,000
विदेशी नागरिक100 (USD)

*एप्लिकेशन फीस नॉन रिफंडेबल है

IISER के लिए एग्जाम पैटर्न

IISER के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

Loaded: 0.32%Fullscreen

सब्जेक्ट्सक्वेश्चन नंबरमार्क्स
फिजिक्स1560
केमिस्ट्री1560
बायोलॉजी1560
मैथ्स1560
टोटल60240

IISER एग्जाम के लिए कैसे डाउनलोड करें?

IISER एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: कैंडिडेट्स IISER की ऑफिशियल वेबसाइट- https://iiseradmission.in/ विजिट करें।
  • स्टेप 2: एक बार जब कैंडिडेट्स IISER की ऑफिशियल वेबसाइट के होमपेज पर हों, तो ऑफिशियल को ‘IISER Admit Card’ टैब ढूंढने की आवश्यकता है।
  • स्टेप 3: लिंक पर क्लिक करें और कैंडिडेट्स को वेबसाइट पर एक नए पेज पर निर्देशित किया जाएगा।
  • स्टेप 4: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें जैसे लॉगिन आईडी और पासवर्ड।
  • स्टेप 5: कैंडिडेट का एडमिट कार्ड अब स्क्रीन पर दिखेगा। IISER एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड पर विवरण ध्यान से जांचें।
  • स्टेप 6: एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसके कम से कम दो प्रिंट आउट निकाल लें। एक को बैकअप के रूप में रखा जा सकता है क्योंकि भविष्य के उद्देश्यों के लिए इसकी आवश्यकता होगी।
  • IISER IAT Admission 2023 Registration: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) ने आईआईएसईआर भोपाल में बीएस-एमएस ड्यूल डिग्री और बीएस डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 25 मई, 2023 को समाप्त होगी। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iiseradmission.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
  • IISER IAT Admission 17 जून को होगी परीक्षा
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च (IISER) 17 जून को IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT-2023) आयोजित करेगा। आवेदन शुल्क सामान्य, EWS और OBC-NCL श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए 2,000 रुपये और विकलांग व्यक्ति, कश्मीरी प्रवासियों के रूप में पंजीकृत व्यक्ति और अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति वर्ग से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए 1,000 रुपये है। वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए आवेदन शुल्क 8,500 रुपये है।
  • IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT)
  • पूरे भारत के केंद्रों में, IISER एप्टीट्यूड टेस्ट (IAT) कंप्यूटर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित किया जाएगा। आईएटी में 60 प्रश्न होंगे, 15 निम्न श्रेणियों में से प्रत्येक से होंगे: जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, गणित और भौतिकी आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *